बड़ी खबर आपको बता दें की आम आदमी पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी चोहला पर उस वक्त हमला किया जब वो फतेहाबाद और गोइंदवाल साहिब के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर रुककर इंतजार कर रहे थे। गोलीबारी करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है…
पंजाब के तरनतारन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह गोपी की अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है. आरोपियों ने इस वारदात को गोइंदवाल साहब रेलवे क्रॉसिंग पर दिया. गुरप्रीत गोपी को खडूर साहिब से विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा के करीबी थे और घटना के समय वह एक कार में यात्रा कर रहे थे।
इसी दौरान हमलावरों ने उन्हें रोका और गोलियां बरसा दी. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकत में जुट गई है और आरोपियों की पहचान की जा रही है. खबर के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह अकेले कपूरथला की तरफ जा रहे थे और हमलावर उनका पीछा कर रहे थे. फतेहबाद और गोइंदवाल साहिब के बीच रेलवे क्रॉसिंग के पास हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं और तेजी से घटनास्थल से फरार हो गए. फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है…
वारदात को अंजाम देककर हत्यारोपित वापस लौट गए। घटना का पता चलते ही इलाके में दहशत फैल गई। एसएसपी अश्विनी कपूर, एसपी अजय राज सिंह, डीएसपी कमलप्रीत सिंह, रविशेर सिंह मौके पर पहुंचे और इलाके में नाकाबंदी करवाई, पर आरोपितों का सुराग नहीं लग पाया।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना