Breaking News

*”संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला BJP नेत्री का शव, हत्या या आत्महत्या?? जांच में जुटी पुलिस।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– संदिग्ध परिस्थितियों में बीजेपी नेत्री का शव फंदे से लटका मिला, जिससे क्षेत्र में ही नहीं पूरे शहर में हड़कंप मच गया, बताया जा रहा है कि बीजेपी नेत्री काफी दिनों से तनाव में थी। मामला गुजरात के सूरत का है।

गुजरात के सूरत में बीजेपी की महिला इकाई की नेता दीपिका पटेल (30) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना रविवार देर रात सूरत के भीमराड इलाके में हुई. दीपिका का शव कमरे में पंखे से लटका मिला. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. दीपिका पटेल की आत्महत्या के बाद गुजरात में बवाल मच गया है. पुलिस इस मामले को स्पेशल केस के तौर पर ले रही है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने दीपिका की मौत के बाद उनके एक साथी के साथ हुए बातचीत का खुलासा किया है, जिसमें बीजेपी नेता ने खुद के तनाव से गुजरने की बात स्वीकार की थी. पुलिस के अनुसार, घटना से पहले दीपिका पटेल ने वार्ड 30 के पार्षद चिराग सोलंकी को फोन कर बताया कि वह तनाव में हैं और अपना जीवन खत्म करना चाहती हैं. चिराग, जिन्हें वह अपना भाई मानती थीं, तुरंत उनके घर पहुंचे. उन्होंने बार-बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया तो दीपिका का शव पंखे से लटका हुआ मिला।

Khabar Padtal Bureau


Share