Breaking News

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विनोद चंद तिवारी का उत्तरकाशी तबादला” गंभीर आरोपों के चलते आयुक्त का बड़ा एक्शन।

Share

राजीव चावला/ एडिटर 

 

ख़बर पड़ताल। ऊधम सिंह नगर जिले में तैनात क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विनोद चंद तिवारी का तबादला उत्तरकाशी कर दिया गया है। यह तबादला 4 नवंबर को आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल के आदेश पर हुआ। तिवारी का नाम हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह जिले खटीमा में आए आपदा राहत कार्यों में सामने आया, जहां आरोप है कि राहत सामग्री के बिल पास करने के एवज में उन्होंने रिश्वत की मांग की थी।

जानकारी के अनुसार खटीमा के एसडीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद विनोद चंद तिवारी के अधिकार तत्काल प्रभाव से सीज कर दिए गए। इसके साथ ही, उन पर क्षेत्र में अन्य शिकायतें भी दर्ज थीं।

मामले की बढ़ती संवेदनशीलता को देखते हुए आयुक्त सेमवाल ने तिवारी का ऊधमसिंह नगर से उत्तरकाशी तबादला कर दिया। हालांकि, खबरें हैं कि तिवारी ने अपने तबादले को रोकने के लिए अदालत में याचिका दायर करने की तैयारी की जा रही है।

Khabar Padtal Bureau


Share