
ख़बर पड़ताल ब्यूरो। “रुद्रपुर में एक रोमांचक राजनीतिक संघर्ष देखने को मिलेगा। निकाय चुनाव में आमने-सामने होंगे दो कद्दावर नेता—मौजूदा विधायक शिव अरोरा और बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल। दोनों के बीच कौन भारी पड़ेगा, यह जनता तय करेगी।”

“मौजूदा विधायक शिव अरोरा, जो इस समय बीजेपी को मजबूती देने की कोशिश में जुटे हैं, पार्टी के उम्मीदवारों को समर्थन देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दूसरी ओर, राजकुमार ठुकराल, जिनका बीजेपी से टिकट कटने के बाद बगावत का सफर शुरू हुआ, इस बार भी चुनावी मैदान में ताल ठोकने वाले हैं। ठुकराल का कहना है कि वो जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करना चाहते हैं, चाहे उसके लिए उन्हें निर्दलीय चुनाव ही क्यों न लड़ना पड़े।”
रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा का कहना है कि हम पार्टी के उम्मीदवारों को जनता के हितों का ख्याल रखने का वादा करके मैदान में उतार रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमारे साथ है और हमें इस चुनाव में भारी समर्थन मिलेगा।”
राजकुमार ठुकराल का कहना है कि हमारा उद्देश्य केवल जनता की सेवा करना है। चुनाव में व्यक्तिगत योगदान का ही महत्व होता है, और मैं जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा।”
“दोनों नेताओं के बीच टक्कर की स्थिति ऐसी है कि जनता के बीच उत्सुकता चरम पर है। शिव अरोरा जहां अपने दल को मजबूती देने में लगे हैं, वहीं ठुकराल अपने व्यक्तिगत प्रभाव के आधार पर मैदान में डटे हैं। इस निकाय चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।”
“तो देखना होगा कि इस चुनावी जंग में जनता किसके पक्ष में अपना फैसला सुनाती है।

