Breaking News

*दर्दनाक हादसा” मकान में लगी भीषण आग, जिंदा जले 7 लोग।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक साथ 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, घटना मुंबई की है जहां दो मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से सात लोगों की जान चली गई है. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. घटना सुबह करीब 4-5 बजे हुई।

 

चेंबूर के सिद्धार्थ कॉलोनी में रविवार सुबह एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले पांच सदस्य एक ही परिवार के हैं. मृतकों में दो महिला और एक घर का मुखिया समेत बच्चे शामिल हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पर आगू पा लिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

Khabar Padtal Bureau


Share