Breaking News

टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पहाड़ी का मालवा आने से हुआ बंद।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- चंपावत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संतोला नामक स्थान पर पहाड़ी से भारी मालवा आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा राजमार्ग को खोलकर पुनः यातायात सुचारु करने की कवायत शुरू कर दी गई है। परंतु पहाड़ी से लगातार आ रहे मालवे के चलते मार्ग खोलने का कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारी बारिश के अलर्ट के चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि अनावश्यक कार्य के लिए यात्रा करने से बचें एवं नदी नालों से दूर रहे।

Khabar Padtal Bureau


Share