Breaking News

वरिष्ठ पत्रकार चंदन बंगारी आनंद श्री सम्मान से सम्मानित” उधम सिंह नगर जिले मे अमर उजाला के ब्यूरो चीफ के पद पर तैनात हैं चंदन बंगारी।

Share

ख़बर पड़ताल। वरिष्ठ कथाकार पत्रकार स्वर्गीय आनंद बल्लभ उप्रेती के 11वे स्मृति समारोह कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं ऊधम सिंह नगर जिले में तैनात अमर उजाला के ब्यूरो चीफ चंदन बंगारी को आनंद श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।

पत्रकार चंदन बंगारी पिछले कई वर्षों से अलग-अलग राष्ट्रीय अखबारों मे काम कर चुके हैं। अखबार के साथ ही न्यूज़ 18 न्यूज़ चैनल समूह के जिला संवाददाता ऊधमसिंह नगर भी रह चुके हैं मौजूदा समय में चंदन बंगारी अमर उजाला के ऊधम सिंह नगर जनपद के ब्यूरो चीफ़ पद पर तैनात है।

हल्द्वानी के हरगोविंद सवाल इंटर कॉलेज पीली कोठी कालाढूंगी रोड में आयोजित वरिष्ठ कथाकार पत्रकार स्वर्गीय आनंद बल्लभ उप्रेती 11 स्मृति समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।

जिसमें मुख्य तौर पर वरिष्ठ पत्रकार चंदन बंगारी, उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर सीडी सूंठा, सहायक आयुक्त सेल टैक्स अशोक गर्ब्याल, प्रो दीपा गोबाड़ी समेत अन्य सम्मनित हुए।

Rajeev Chawla


Share