Breaking News

*”शहर में दिन दहाड़े 9 बच्ची की किडनैपिंग की कोशिश, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- शहर में एक बच्ची के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है जो कहीं न कहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है हालाकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी का है।

बता दें की बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 9 साल की बच्ची के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. अपहरण की कोशिश के दौरान लोगों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया. जिसके बाद पीड़ित के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 9 वर्षीय बेटी साथी लड़कियों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान एक युवक बच्ची को जबरन गौला नदी की ओर ले जाने की कोशिश की. बच्ची के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी को रोक लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी काठगोदाम का रहने वाला निकला.

घटना के बाद बच्ची के पिता ने बनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. पूछताछ में पता चला कि युवक नशे की हालत में था. गलत नियत से बच्ची का अपहरण कर नदी की ओर ले जाने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान बच्ची के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है.

Khabar Padtal Bureau


Share