खटीमा
ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून स्थित कार्यालय में मुलाकात कर क्षेत्र के अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए एकीकृत शैक्षणिक संस्थान स्थापित किए जाने की मांग करी। जिसमें आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज, लाइब्रेरी, अंबेडकर बहुउद्देशीय भवन एवं कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था हो और यह सारे संस्थान एक ही परिसर में संचालित हो। जिससे राज्य में अनुसूचित जाति के युवाओं को समुचित लाभ प्राप्त हो सके। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संतोष जनक आश्वासन दिया गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख नामधारी ने क्षेत्र की अन्य समस्याओं विकास कार्य एवं किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने के लिए भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से निवेदन किया। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया।