Breaking News

*दुखद:- सावन के चौथे सोमवार के दिन मंदिर में मची भगदड़ में 5 महिला समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत; मृतकों की बढ़ सकती है संख्या; मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का एलान।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- मंदिरों में भगदड़ के कारण होने वाले हादसे थमने के नाम नही ले रहे बता दें की सावन के चौथे सोमवार के दिन बड़ा हादसा हुआ है हादसा बिहार के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में हुआ जहां मची भगदड़ में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं, घटना के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं, वहीं जानकारी के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

दरअसल बिहार के जहानाबाद में भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं. वाणावर पहाड़ी स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ के कारण ये दर्दनाक हादसा हुआ है. तमाम लोग सावन के चौथे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए जुटे थे. घटना रात 12 बजे के बाद की बताई जा रही है।

मंदिर में भगदड़ से 7 की मौत: दरअसल, सावन की चौथी सोमवारी पर मखदुमपुर प्रखंड स्थित वाणावर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ जुटी थी. अचानक देर रात भगदड़ मच गई. इस घटना में 7 लोगों की जान चली गई है. मरने वालों में 5 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं. हालांकि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

लोगों का कहना है कि सोमवारी के कारण श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी. पतला गंगा और गऊघाट के रास्ते बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा सिद्धनाथ के दर्शन करने के लिए पहाड़ पर पहुंच गए. जिस वजह से मंदिर के पास अफरा-तफरी की स्थिति हो गई. फिर अचानक लोग इधर-उधर भागने लगे. जिस वजह से कई महिलाएं गिर गईं, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, कई लोगों को गंभीर चोट भी लगी है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहानाबाद हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना जताई है. उन्होंने मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही घायलों को समुचित इलाज कराने के लिए भी सीएम ने अधिकारियों को कहा है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share