Breaking News

*शहर में लुटेरों के हौसले बुलंद” दिन दहाड़े लुटेरे ने बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर की चेन स्नेचिंग, काफी देर से कर रहा था पीछा; इलाके में सनसनी।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- शहर में चोर, लुटेरों का आतंक थमने का नाम नहीं रहा है, बता दें की एक दुस्साहसी लुटेरे ने महिला के घर में घुसकर गले से चेन लूट ली. ये लुटेरा बाजार से बुजुर्ग महिला का पीछा कर रहा था. जैसे ही महिला घर के मेन गेट से अंदर घुसी लुटेरे ने इलाके को सुनसान पाते हुए महिला की चेन झपट्टा मारकर छीन ली. लुटेरे की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई।

हरिद्वार में एक बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर चेन स्नेचिंग करने का मामला सामने आया है. चेन स्नेचिंग की यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. चेन स्नेचिंग का घटनाक्रम इतनी तेजी से हुई कि बुजुर्ग महिला कुछ भी नहीं समझ सकी, और लुटेरा उनके गले से चेन झपटकर पैदल ही भाग गया, बताया जा रहा है कि महिला कृष्णानगर की रहने वाली है. मंगलवार शाम को वो बाजार में खरीदारी करने गई थी. तभी वहां से एक चेन स्नेचर महिला के पीछे लग गया. महिला जब अपने घर पहुंची तो आसपास गली में कोई मौजूद नहीं था. लुटेरे ने सुनसान गली का फायदा उठाया. जैसे ही महिला अपने घर के अंदर घुसी, तभी मौका पाकर स्नेचर ने महिला के गले पर झपट्टा मारा और चेन छीनकर फरार हो गयाm

चेन स्नेचिंग से सनसनी

सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की धरपकड़ के प्रयास किए, लेकिन तब तक वो फरार होने में कामयाब रहा. कनखल की थाना प्रभारी भावना केंथुला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. जल्द ही चेन स्नेचर को पकड़ लिया जाएगा. वहीं दिन दहाड़े घर में घुसकर हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई है।

Khabar Padtal Bureau


Share