Breaking News

*नाबालिग दलित युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला।*

Share

रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा

 

 

चम्पावत जनपद के बनबसा मे एक समुदाय विशेष के युवक के द्वारा 14 वर्ष की नाबालिग दलित किशोरी से जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। मामले की जानकारी परिजनों को होने पर उनके द्वारा थाना बनबसा में तहरीर दी गई। मामला दो समुदायों का होने की वजह से पुलिस तत्काल हरकत में आयी और पुलिस नें तत्परता दिखाते हुए फरार आरोपी को आज नैनीताल के मुक्तेश्वर से गिरफ्तार कर लिया। टनकपुर के सीओ शिवराज सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामला दो समुदायों के बीच का होनें के कारण पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस तैयार है। परिजनों की तहरीर पर आरोपी अफसार खान 22 पुत्र आफ़ताब निवासी बेलबंदगोठ बनबसा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 65(1), 351(3), बीएनएस एवं 3/4 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 

Khabar Padtal Bureau


Share