Breaking News

दिनेशपुर के वार्ड नंबर 3 में अज्ञात कारणों के चलते फांसी पर झूला युवक

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- दिनेशपुर के वार्ड नंबर 3 के चन्दनगढ़ में अज्ञात कारणों के चलते एक 27 वर्षीय बिट्टू विश्वास पुत्र रंजीत बिस्वास नाम के युवक ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया। मौके पर पहुंची दिनेशपुर पुलिस फंदे से शव को उतार कर पंचनामा भर के पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है। इस आत्महत्या से परिवार में कोहराम मच गया तथा क्षेत्र में शोक का माहौल है।

बताते चलें है कि खबर पड़ताल स्थानीय पुलिस व जनप्रतिनिधियों द्वारा बढ़ती आत्महत्या के चलते दिनेशपुर क्षेत्र में मुहिम चलाने के बाद कुछ समय तक आत्महत्या में अंकुश लग गया था।

रिपोर्ट: अर्जुन कुमार 

Rajeev Chawla


Share