Breaking News

“तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हे व्हिस्की और बीयर दूंगी..” लोकसभा चुनाव जीत के लिए महिला प्रत्याशी का अजीबोगरीब वादा…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- “अगर जनता ने मुझे भारी वोटों से जिताया तो मैं उन्हें राशन के साथ-साथ व्हिस्की और बीयर भी दूंगी” ये लोकसभा सीट पर चुनाव जीतने के लिए एक महिला प्रत्याशी का कहना है बता दें की लोकसभा चुनाव में सभी राजनेता और दल जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे और आश्वासन दे रहे हैं। लेकिन इस बीच महाराष्ट्र के चंद्रपूर में एक ऐसी महिला उम्मीदवार मिली जिसके चुनावी वादे सुनकर हर कोई अचरज में पड़ा जाए। चंद्रपुर लोकसभा सीट से एक महिला कैंडिडेट का कहना है कि अगर वह सांसद बनी तो राशन कार्ड पर विदेशी शराब दिलाएगी और बेरोजगार युवाओं को शराब के ठेके भी आवंटित करेगी..”

महाराष्ट्र के चंद्रपुर लोकसभा से चुनावी मैदान में उतरी एक महिला उम्मीदवार वनिता राउत इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, उन्होंने जो चुनावी वादा किया है वो बाकी उम्मीदवारों से हट के है. ऐसा हैरान करने वाला चुनावी वादा शायद ही पहले कभी किसी ने किया होगा. वह लोगों को मुफ्त में शराब उपलब्ध कराने का वादा कर रही हैं, अखिल भारतीय मानवता पार्टी की वनिता राउत को पेन की “नीप” चुनाव चिह्न मिला है. वह अपने चुनावी प्रचार में जुट गई हैं. वनिता राऊत ने कहा कि अगर वो सांसद बनीं तो सांसद निधि से वो राशन कार्ड पर जैसे राशन मिलता है. वैसे ही ऊंचे दर्जे की विस्की और बीयर भी गरीबों के लिए उपलब्ध कराएगी. साथी ही बेरोजगार युवकों के लिए शराब के ठेके दिलवाएगी। वनिता का कहना है कि गरीब तबके के लोगों को महंगी शराब पीने को नहीं मिलती. वो देसी शराब पीकर यहां वहां गिरे पड़े रहते हैं. इसलिए सस्ते दामों में अच्छी शराब उपलब्ध करा कर उनको खुश देखना चाहती हूं. आज लोग बेहिसाब शराब पीते हैं. जिससे उनके घर बर्बाद हो जाते हैं. अगर पीने वाले के पास पीने का लाइसेंस हो तो वो लिमिट में शराब पीयेंगे और घर भी बर्बाद नहीं होंगे।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share