ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से देश की राजनीति में भूचाल आ गया है, क्योंकि जितनी सीटें बीजेपी को मिली हैं वह अकेले सरकार बनाने के लिए कम है, इसलिए बीजेपी को एनडीए के कई दलों के भरोसे रहना पड़ेगा, जिसमे मुख्य टीडीपी और जेडीयू है, इसी बीच इंडिया गठबंधन के कई नेता सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं और लगातार TDP प्रमुख और नीतीश कुमार से संपर्क साध रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
देश की राजनीति में हलचल हो रही हो और इसका नाता बिहार से ना हो ऐसा कभी हो सकता है क्या? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब हर किसी की नजर बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार पर है. नीतीश कुमार की हर एक हरकत पर नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए विमान में बैठे तो हर किसी की नजर उनपर थी. क्योंकि जिस विमान में वो बैठे, उसी विमान में राजद के नेता तेजस्वी यादव भी थे. अब ऐसे में हर किसी की धड़कनें बढ़ गईं. लेकिन जब एक वीडियो सामने आया, जिसमें नीतीश कुमार आगे और तेजस्वी यादव पीछे की सीट पर बैठे तो लोगों ने ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन उसी विमान की अब एक और तस्वीर सामने आ गई है, जिसे लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
दूसरी तस्वीर में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. यानी कि जो वीडियो पहले आया था, वो केवल दिखावे का था? लोग वैसे भी नीतीश कुमार के राजनीति कदमों के इतिहास को लेकर लगातार अटकलें लगा रहे हैं कि नीतीश कुमार कोई खेला कर सकते हैं और ऐसे में इस तस्वीर का आना सभी अटकलों को और ताकत देता है।
वहीं दिल्ली पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों के साथ बातचीत भी की. इस दौरान जब उनसे सरकार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आगे-आगे देखिए होता है क्या? वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि नीतीश कुमार से क्या बातचीत हुई है तो उन्होंने बताया कि केवल नमस्कार हुआ है. वहीं जब नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सरकार तो बनेगी ही। हालाकि किसकी बनेगी ये नहीं बताया! तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी की चिंता बढ़ गई है क्योंकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार कब पलट जाएं किसी को नहीं पता हो सकता है की वह बीजेपी के साथ सत्ता के लालच के लिए बड़ा खेला कर दें, अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी की सरकार बनाने की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।