ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस इन दिनों अलर्ट मोड पर है, संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है, अब आपको इसका कारण भी बता दें कि उत्तर प्रदेश के सम्भल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद हल्द्वानी पुलिस पर अलर्ट हो गई है, इसी साल 8 फरवरी 2024 को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा अभी भी लोगों के जेहन में ताजा है, इसी के चलते पुलिस अलर्ट है।
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए हिंसक बवाल के बाद पुलिस-प्रशासन एक्शन में है. साथ ही जनपद के सभी धार्मिकस्थलों के आसपास पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. जिससे तनाव फैलने से रोका जा सके, पुलिस प्रशासन उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है. वहीं इस घटना के बाद हल्द्वानी में भी पुलिस-प्रशासन द्वारा संवेदनशील इलाकों पर खास चौकसी बरती जा रही है।
इसी साल 8 फरवरी 2024 को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा अभी भी लोगों के जेहन में ताजा है. बनभूलपुरा में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस-प्रशासन की टीम पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया था. इस हिंसक घटना में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे. साथ ही पांच लोगों की मौत हो गई थी. वहीं यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद नैनीताल जिले में भी पुलिस-प्रशासन द्वारा संवेदनशील इलाकों पर खास चौकसी बरती जा रही है।
संभल की घटना को देखते हुए संवेदनशील थाना क्षेत्रों में पुलिस को खास सतर्कता बरतने के निर्देश हैं. इन सबके बीच एलआईयू और इंटेलिजेंस ने भी अपने स्तर पर जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि संभल की घटना के बाद सभी थाना चौकियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. सीमा पर वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है. किसी ने भी माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना