Breaking News

यहां जो दंगाई बनेगा सीधा ऊपर जाएगा” विधायक अरविंद पांडे की दंगाइयों को दो-टूक चेतावनी।

Share

अर्जुन कुमार/ सवांददाता

 

ख़बर पड़ताल। हाल ही मे अवैध कब्जा हटाने को लेकर नैनीताल जनपद के हल्द्वानी थाना बनभूलपुरा मे भड़के दंगों को लेकर भाजपा विधायक अरविंद पांडे ने एक बड़ा बयान यानी कि कहा जाए तो दंगाइयों को दो टूक में चेतावनी दे डाली है।

लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही नैनीताल/ ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे ने अपनी दावेदारी पेश की है। अरविंद पांडे की दावेदारी के बाद से लगातार लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं इन दिनों अरविंद पांडे नैनीताल जनपद के अलग-अलग शहरों व ग्रामीण इलाकों मे लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और डोर टू डोर घूम कर लोकसभा चुनाव की तैयारी मे जुटे हुए हैं हालांकि टिकट किसे मिलेगा यह बात की बात है।

वही हल्द्वानी हुए दंगे और बिगड़े माहौल पर मीडिया से रूबरू होते हुए अरविंद पांडे ने दो टूक में दंगाइयों को चेतावनी दे डाली अरविंद पांडे ने कहा दंगाइयों की जगह यहां नहीं ऊपर है।

अरविंद पांडे की दो टूक चेतावनी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


Share