Breaking News

नशे में धुत 2 दरोगाओं को जब महिला कांस्टेबल नहीं दी लिफ्ट, तो भड़के दरोगाओं ने की पहले बदसलूकी और मारपीट; फिर जबरदस्ती कार में…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- मित्र पुलिस का काला कारनामा सामने आया है, हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश पुलिस की जहां महिलाओं की सुरक्षा के बड़े बड़े कसीदे पढ़े जाते हैं लेकिन अब जो हमला सामने आया है वह बेहद हैरान करने वाला है जहां योगी के राज में महिला पुलिसकर्मी ही अब सुरक्षित नहीं है वो भी थाने में..

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महिला सिपाही से बदसलूकी और मारपीट करना दो दारोगा को महंगा पड़ गया. शराब के नशे में धुत दोनों सब इंस्पेक्टर एक पार्क में बैठे थे. दोनों नशे में इतने चूर थे कि उनसे चला भी नहीं जा रहा था. तब उन्होंने महिला कांस्टेबल को कहा कि वो उन दोनों को थाने तक छोड़ दे. लेकिन उन्हें नशे की हालत में देख महिला कांस्टेबल ने मना कर दिया कि वो उनकी मदद नहीं करेगी. इसी बात पर दोनों दारोगा भड़क गए, उन्होंने महिला कांस्टेबल से को मारना शुरू कर दिया, बाद में एक शख्स ने दोनों दारोगा को थाने पहुंचा. महिला कांस्टेबल भी उनके पीछे-पीछे थाने पहुंची. उसने वहां थानाध्यक्ष को पूरी बात बताई. जिसके बाद दोनों आरोपी दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. वहां से दोनों को फिर जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है, मामला, शिवकुटी थाना क्षेत्र का है. यहां बुधवार को दारोगा उज्जवल राय और कलीमुद्दीन ने ड्यूटी के दौरान शराब पी. फिर मनमोहन पार्क के पास बैठ गए. उन्हें फिर थाने जाना था. लेकिन नशे की हालत में होने के कारण चल भी नहीं पा रहे थे. तभी उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद एक महिला कांस्टेबल से कहा कि वो उन दोनों को थाने तक ले जाए. लेकिन जब महिला कांस्टेबल ने देखा कि दोनों ने शराब पी रखी है तो उसने उनकी मदद करने से साफ इनकार कर दिया।

बदसलूकी की और मारा-पीटा

दोनों दारोगा इस बात पर इतना भड़के कि उन्होंने पहले महिला कांस्टेबल से बदसलूकी. उसे बुरा-भला कहा. जब महिला कांस्टेबल ने इसका विरोध किया तो दोनों दारोगा ने उसकी पिटाई तक कर डाली. इसी बीच एक दारोगा उज्जवल राय का भाई वहां आ पहुंचा. वो गाड़ी लेकर वहां आया था. उसने दारोगा को गाड़ी में बैठाया. तब भी दारोगा उस महिला कांस्टेबल को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश करें. किसी तरह महिला दारोगा ने खुद को छुड़वाया।

दोनों दारोगा को जेल

फिर जैसे ही गाड़ी से दोनों दारोगा थाने पहुंचे तो पीछे से महिला कांस्टेबल भी वहां पहुंच गई. उसने रोते-रोते आपबीती थानाध्यक्ष को सुनाई. जिसके बाद दोनों दारोगा के खिलाफ महिला कांस्टेबल से बदसलूकी करने और शांति भंग करने को लेकर मामला दर्ज किया. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों दारोगा को जेल भेज दिया गया. फिलहाल उनके खिलाफ जांच जारी है।

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share