Breaking News

Video” चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में बिगड़ा महिला का बैलेंस, ऐसे बची जान।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के रेलवे स्टेशन पर कल एक मामला सामने आया था जिसमें चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा व्यक्ति प्लेटफार्म के बीच में आ गया था, हालांकि RPF के कर्मी की वजह से व्यक्ति की जान बच गई थी, अब एक और मामला सामने आया है।

जहां कल रात लगभग 11:20 पर बाघ एक्सप्रेस जो चल चुकी थी उसमें से एक महिला उतारने का प्रयास कर रही थी जिसका बैलेंस बिगड़ और चलती गाड़ी से उतरने के कारण वह गिर गई लेकिन उसे गाड़ी की चपेट में नहीं आने दिया उससे पहले ही उसे बचा लिया।

Khabar Padtal Bureau


Share