Breaking News

Video” जल्लाद बना ट्यूशन टीचर” बच्ची के बाल पकड़कर बेरहमी से पीटा।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- अगर आप भी अपने बच्चों को कोचिंग सेंटर भेजते हैं तो सावधान हों जाएं कहीं आपके भी बच्चों को इतनी बेरहमी से पीटा तो नहीं जा रहा।

मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज का है, जहां कोचिंग संचालक का बच्ची को बाल पकड़कर पीट हुए वीडियो वायरल हुआ है, पढ़ाई के दौरान किसी बात पर आक्रोषित होने पर खींचे बच्ची के बाल। बाल पकड़ खींचने के बाद बच्ची की पिटाई।

सहमी बच्ची तख्त के नीचे छुपी तो तो दूसरे बच्चे से टांगे पकड़कर खिंचवाया। स्टूडेंट को तालिबानी सजा देने वाले ट्यूशन टीचर का वीडियो वायरल, सौरिख के खड़िनी का बताया जा रहा वायरल वीडियो। जल्लाद बना ट्यूशन टीचर ज्ञानेंद्र कुमार उर्फ गोल्डी। बच्ची के परिजनों ने टीचर के खिलाफ पुलिस में की शिकायत। हालांकि ख़बर पड़ताल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, कि यह वीडियो कहां की है।


Share