ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग 58 पर नरकोटा के पास उत्तराखंड परिवहन की बस पलट गई,
मौके पर पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम रेस्क्यू में जुटी है बड़ा हादसा टला, किसी की घायल होने की कोई सूचना नहीं है। बस द्वारहाट से देहरादून जा रही थी,सभी लोग सुरक्षित सवारियों को दूसरी बस से भेजा गंतव्य तक।