Breaking News

*उत्तराखंड की कौशल विकास में अशोक लेलैंड का बड़ा योगदान, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री द्वारा प्रशिक्षु नियुक्ति पत्र किए गए वितरित…*

Share

रुद्रपुर, 15 फरवरी, 2024: हिंदुजा समूह की भारतीय कम्पनी अशोक लीलैंड ने आज एक महत्वपूर्ण अवसर पर रुद्रपुर में प्रशिक्षुओं के प्रथम बैच को प्रशिक्षु नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह उत्तराखंड में कौशल विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की कंपनी की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।

समारोह में उत्तराखंड सरकार के कौशल विकास और रोजगार मंत्री सौरभ बहुगुणा, रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा और अशोक लीलैंड के सीओओ गणेश मणि की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह प्रयास राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (एनएपीएस) के साथ जुड़कर क्षेत्र में कौशल विकास को बढ़ाने और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए अशोक लीलैंड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

जुलाई 2023 में अशोक लीलैंड और उत्तराखंड सरकार के बीच एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने के बाद से, कंपनी ने राज्य में रोजगार क्षमता को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा है। समझौते के अनुसार अगले तीन वर्षो तक अशोक लेलैंड प्रतिवर्ष 1000 प्रशिक्षुओं की नियुक्ति की करेगी । इस संरचना में प्रशिक्षुओं को औद्योगिक कौशल से लैस करने और उन्हें भविष्य के नौकरी के अवसरों के लिए तैयार करने के लिए की गई है।

अशोक लीलैंड के एमडी और सीईओ शेनु अग्रवाल कहते है, “हम कौशल विकास योजना के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के महत्व को समझते हैं। लगातार बदलते परिदृश्य में, अपने करियर में उत्कृष्टता हासिल करने और समाज में सार्थक योगदान देने के लिए प्रासंगिक कौशल हासिल करना आवश्यक है।” उत्तराखंड सरकार के साथ हमारा सहयोग क्षेत्र में प्रतिभा को पोषित करने और स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करने के प्रति हमारे समर्पण को रेखांकित करता है। कौशल विकास में निवेश करके, हम व्यक्तियों को उनकी क्षमता को बढ़ाने और समाज के अंदर सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम बनाते हैं।”

अशोक लीलैंड के सीओओ गणेश मणि ने कहा, “सरकार के साथ हमारी साझेदारी सार्थक परिवर्तन लाने के लिए कौशल विकास की शक्ति में हमारे गहन विश्वास की पुष्टि करती है। हम उत्तराखण्ड के सामाजिक-आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने वाली योजना का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।”

प्रशिक्षु नियुक्ति पत्र जारी करना युवाओ को सशक्त बनाने, कौशल वृद्धि को बढ़ावा देने और उत्तराखंड की सामाजिक-आर्थिक उन्नति को बढ़ावा देने के लिए अशोक लीलैंड के समर्पण को दर्शाता है। आज तक, पूरे उत्तराखंड में सरकार और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के सहयोगात्मक प्रयासों के कारण, अशोक लीलैंड ने विभिन्न विषयों में 400 से अधिक प्रशिक्षुओं को प्रभावी ढंग से शामिल किया है।

इस अवसर पर रूद्रपुर के विधायक शिव अरोरा ने युवाओं को थ्री ईडियट्स फिल्म का उदाहरण देते हुए स्किल की महत्ता को समझाया।

समारोह में कौशल विकास व रोजगार मंत्री सौरभ बहुगुणा ने युवाओं से विस्तार से बातचीत की और प्रदेश के आईटीआई संस्थानों में होने वाले आधुनिकीकरण के बारे विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि आज अशोक लेलैंड जैसी उच्च तकनीकी वाली कम्पनी में अनुशासन से ट्रेनिंग करके अपने को इस लायक बनाए कि हर कम्पनी उन्हे भर्ती करने के लिए लालायित हो ।


Share