Breaking News

सहायक लेखाकारों को हटाए जाने के आदेश को उत्तराखंड HighCourt ने किया रद्द, दिया ये बड़ा आदेश।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कृषि विभाग में उपनल के माध्यम से कार्यरत सहायक लेखाकारों को हटाए जाने के आदेश को रद्द करने के मामले पर सुनवाई की. साथ ही कोर्ट ने हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर बहाल करने के आदेश दिए हैं।

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बीते बुधवार को कृषि विभाग में उपनल के माध्यम से कार्यरत सहायक लेखाकारों को हटाए जाने के आदेश को रद्द करने के मामले पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर बहाल करने के आदेश देते हुए कहा है कि जब तक सरकार की सर्वोच्च न्यायालय में लंबित विशेष अपील, राज्य सरकार बनाम किशन सिंह में कोई अंतिम निर्णय नहीं आ जाता, उनकी सेवा बहाल की जाए. मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त की तिथि नियत की है।

मामले के अनुसार उपनल के माध्यम से सहायक लेखाकार के पद पर कार्यरत अजय कनवाल व 19 अन्य ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा था कि सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से सहायक लेखाकार के पदों हेतु विज्ञप्ति जारी की. लेकिन इन भर्तियों में उन्हें कोई प्राथमिकता नहीं दी गई. जबकि उन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी. लेकिन एकलपीठ ने उन्हें कोई फौरी राहत नहीं दी. इसी बीच उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्ति को निरस्त कर दिया था और लोक सेवा आयोग के माध्यम से इन पदों के लिये विज्ञप्ति जारी हुई. साथ ही 27 फरवरी 2024 को उनकी सेवा समाप्त कर दी गई।

एकलपीठ के आदेश को अजय कनवाल व अन्य ने विशेष अपील दायर कर खंडपीठ में चुनौती दी.विशेष अपील में कहा गया कि कुंदन सिंह बनाम राज्य सरकार में उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा उपनल के माध्यम से कार्य कर रहे कार्मिकों के नियमितीकरण का आदेश दिया है और जिस पर राज्य सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने स्थगनादेश दिया है. याचिका में कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट से स्टे होने के बाद भी उनकी सेवा क्यों समाप्त की गई. जिसके बाद खंडपीठ ने सरकार ने इन कार्मिकों के बहाली के आदेश किये हैं।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share