Breaking News

UdhamSinghNagar” जसपुर पुलिस ने झपट्टामार गिरोह के लिडर काशान सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख 20 हजार कीमत के चोरी किए 3 मोबाईल फोन बरामद..*

Share

Udham Singh Nagar” जिले की जसपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है, आपको बता दें पुलिस ने झपट्टामार गिरोह को गिरफ्तार किया है, जिसमे में गैंग लीडर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं..

जानकारी के लिए बता दें की दिनांक 25.01.2024 को रास्ते चलते सचिन तोमर मोबाईल फोन पर बात करते हुए जा रहा था अचानक गर्ग हॉस्पिटल के पास मोटरसाईकिल पर बैठे व्यक्तियो ने झपट्टा मारकर सचिन तोमर का फोन छीन कर चोरी कर लिया था । व दिनांक 27.01.2024 को रास्ते चलते शैफाली मोबाईल फोन पर बात करते हुए जा रही थी अचानक कलियावाला मोड के पास मोटरसाईकिल पर बैठे व्यक्तियो ने झपट्टा मारकर सैफाली का फोन छीन कर चोरी कर लिया था । वादीगण की तहरीर के आधार पर उक्त घटना के सम्बन्ध में कोतवाली जसपुर में एफआईआर दर्ज की गई थी।

वहीं एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली जसपुर में 04 टीमो का गठन कर घटना के अनावरण हेतू आदेशित किया गया था ।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर आशुतोष कुमार सिहं के नेतृत्व में टीमो द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर घटनास्थल के आस पास कैमरो का गहनता से अवलोकन करते हुए पुछताछ की गई व आज दिनांक 05.02.2024 को मुखबिर की सूचना पर मण्डावाखेडा कट के पास भगवन्तपुर रोड जसपुर से 03 अभियुक्तगण को गैंग लिडर काशान के साथ गिरफ्तार कर इनके कब्जे से झपट्टा मारकर चोरी किये गये 03 मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त 02 अद्द मोटरसाईकिले बरामद कर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411/34 भा0द0वि0 की बढोतरी की गई ।
गैंग लिडर अभियुक्त काशान शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में मोबाईल चोरी में थाना ठाकुरद्वारा से जैल जा चुका है । तीनो अभियुक्तगण मोटरसाईकिलो से घुम-घुमकर जसपुर क्षेत्र में रास्ते चलते व्यक्तियो से मोबाईल फोन झपट्टा मारकर चोरी कर लेते थे जिससे कई बार अचानक झपट्टा लगने से रास्त चलते व्यक्ति भी खतरे में आ जाता था ।अभियुक्तगण को अग्रीम कार्यवाही हेतू न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

बरामदगी
1- एक अद्द नीले रंग का मोबाईल फोन XIAOMI कम्पनी का , कीमत 75000/- रुपये ।
2- एक अद्द आसमानी रंग का मोबाईल फोन INFINIX कम्पनी का , कीमत 20000/- रुपये ।
3- एक अद्द आसमानी रंग का मोबाईल फोन REALME कम्पनी का , कीमत 35000/- रुपये ।
4- एक अद्द मोटरसाईकिल सुजुकी UK18B-0993 (घटना में प्रयुक्त)
5- एक अद्द मोटरसाईकिल आई स्मार्ट UK18D-4259 (घटना में प्रयुक्त)

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- काशान पुत्र मो0 हसीब निवासी आवास विसास थाना जसपुर उम्र 20 वर्ष
2- मो0 उस्मान पुत्र मो0 साहिद हुसैन निवासी मोहल्ला छिपियान अन्सारी वाली गली थाना जसपुर उम्र- 23 वर्ष
3- मो0 फैसल पुत्र मो0 हनीफ निवासी मोहल्ला छिपियान हाथे वाली गली थाना जसपुर उम्र- 23 वर्ष

पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, व0उ0नि0 ओमप्रकाश, उ0नि0 कौशल भाकुनी ,उ0नि0 जावेद मलिक, उ0नि0 धीरज टम्टा, उ0नि0 ललित सिहं, उ0नि0 हरीश आर्य, का0 अनुज वर्मा,का0 जमशेद अली, का0 राजकुमार, का0 नवीन प्रकाश, का0 बच्ची सिहं , का0 राजकुमार।


Share