Breaking News

*उधमसिंहनगर” शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, केस दर्ज; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर शहर में महिलाओं के साथ अपराध थम नहीं रहे है एक बाद एक मामले देखने को मिल रहे हैं, बता दें की जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक युवती ने रिश्ते के देवर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

ट्रांजिट कैंप थाने में दर्ज केस में रामपुर जिले की रहने वाली युवती ने कहा है कि जसपुर क्षेत्र निवासी आरोपी वीरपाल उसकी बहन का देवर है। उसका वीरपाल से प्रेम प्रसंग था। आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया था। बताया कि बीते जून में अटरिया ढाल स्थित कमरे में वीरपाल के साथ वह 20 दिन रही थी। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।

इसके बाद आरोपी उसे छोड़कर चला गया था। जब उसने शादी की बात कही तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। उसने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

वहीं इस मामले में सीओ सिटी निहारिका तोमर का कहना है की केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। केस की विवेचना एसआई नेहा ध्यानी को सौंपी गई है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share