Breaking News

उधमसिंहनगर” महिला ने रंजनीगंधा कंपनी की एजेंसी दिलवाने और बेटे को बैंक में नौकरी का झांसा देकर शख्स से ठगे लाखों रुपए, केस दर्ज; पढ़िए पूरा मामला…

Share

 ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले में एक शातिर महिला ने एक व्यक्ति को लाखों को चुना लगा दिया, बता दें की उसने व्यक्ति को रजनीगंधा कंपनी की एजेंसी दिलवाने और बेटे को बैंक में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और लाखों रुपए ठग लिए, आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज हो गया है..

काशीपुर की एक चर्चित महिला ने रंजनीगंधा कंपनी की एजेंसी दिलवाने और बेटे की बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से साढ़े 13 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने महिला सहित पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दो साल पहले जसपुर के इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाने के बाद मुकरने पर महिला चर्चा में आई थी।

वार्ड नंबर 11 सुभाष कॉलोनी निवासी रामरतन ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा पारस राजपूत एमबीए करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहा था। इसी बीच उसकी मुलाकात हिना रावत उर्फ निकिता सिंह निवासी ग्राम भीमनगर खरमासा कुंडेश्वरी से हुई थी। हिना ने बेटे को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। इसके बाद हिना रावत अपने साथी पारस चौहान, तनु चौहान और जानकी देवी निवासी भीमनगर खरमासा और गुरविन्दर सिंह उर्फ मीत निवासी शेखरपुरा खतौली, मुजफ्फरनगर के साथ अगस्त और सितम्बर 2023 में उसके घर पर आई थी। हिना ने बेटे की नौकरी लगवाने के साथ ही उसे रजनीगंधा पान मसाला की एजेंसी दिलाने के नाम पर पांच लाख का खर्च होने की बात कही थी। बेटे की बैंक की नौकरी लगवाने के नाम पर उसने 21 अक्तूबर 2023 को छह लाख रुपये आरोपी महिला को दिए थे। 17 अक्तूबर को आरोपी ने रुद्रपुर में एक ज्वैलर्स के खाते में उससे 20,001 रुपये ट्रांसफर कराए थे। छह दिसंबर को हिना ने छह लाख रुपये पान मसाले की एजेंसी दिलाने के नाम पर ले लिए। इस तरह आरोपी महिला ने नकद और ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न तारीखों में उससे 13,44,001 रुपये ले लिए। रुपये लेने के बाद भी हिना ने न बेटे की नौकरी लगवाई और न ही उसे एजेंसी दिलवाई। इसके बाद भी वह उससे पांच लाख रुपये की मांग की। पुलिस ने हिना, पारस चौहान, तनु चौहान, जानकी देवी, गुरविन्दर सिंह उर्फ मीत के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Rajeev Chawla


Share