ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंह नगर में आत्महत्या के मामले रोजाना देखने को मिल रहे हैं जिसमे अधिकांश नाबालिग शामिल हैं अगर नाबालिग बच्चियों की बात करे तो अधिकांश छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर हो जाती हैं, या फिर बेरोजगारी..एक ऐसा ही आत्मघाती कदम किच्छा की एक 12वीं की छात्रा ने उठाया है बता दें की ये छात्रा पर युवकों द्वारा शादी का दबाव बनाया जा रहा था जिससे छात्रा मानसिक रूप से तनाव में थी…
बता दें की पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, दो युवकों से परेशान 12वीं की छात्रा के जान देने की दुखद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को सौंपी गई तहरीर में छात्रा के पिता ने बताया कि एक युवक ने मेरी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसाया. जिसमें उस युवक के साथी द्वारा उसका सहयोग किया गया. आरोपी द्वारा उनकी पुत्री की फोटो भी खींची गई थी. जिसको लेकर वह उस पर शादी करने का नाजायज दबाव बना रहा था। इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी. जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो उसके द्वारा दोनों युवकों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन वह नहीं माने और उस पर और अधिक दबाव बनाने लगे. सोमवार दोपहर उसकी बेटी अपने चाचा के घर गई हुई थी. चाचा के घर पर कोई नहीं था. जब परिजन घर लौटे तो बेटी का शव मिला. आनन फानन में परिजनों द्वारा उसके शव को नीचे उतार कर अस्पताल ले गए. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना