Breaking News

“रुद्रपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसपर कसा तंज, बोले:- “शहजादे ने ऐलान किया है कि तीसरी बार BJP को चुना तो आग लग जाएगी”..

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के उधमसिंहनगर के मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के तहत रैली करते हुए शंखनाद किया है। PM ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी कि गारंटी के भी पूरा होने की गारंटी। ये दशक उत्तराखंड का दशक होने वाला है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा…

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और जनसभाओं का दौर जारी है. इस बीच पीएम मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विकास की तरफ लगातार अग्रसर है।पीएम मोदी ने कहा,’बीते सालों में यहां (उत्तराखंड) से पलायन रुका है. वो दिन दूर नहीं, जब रोजगार के लिए शहर गए साथी वापस लौटेंगे. मोदी के इन प्रयासों के बीच कांग्रेस और INDI गठबंधन ने अपने इरादे दिखा दिए हैं. कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार बीजेपी को चुना तो आग लग जाएगी. साठ साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए, अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं. क्या यह आग लगाने की बात आपको मंजूर है.’

इस तरह लोगों को मिलेगी फ्री बिजली

प्रधानमंत्री ने कहा,’मेरा लक्ष्य है कि आपको 24 घंटे बिजली मिले. बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो. इसके लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है. इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार मदद दे रही है. इससे जो मध्यमवर्गीय परिवार, जिसके घर में 3-4 पंखे और एक दो एसी हों. वॉशिंग मशीन हो, रेफ्रीजरेटर हो. एक छोटा इलेक्ट्रिक व्हीकल हो. उसे करीब 300 यूनिट बिजली लगती है. ये तो फ्री मिलेगी. इससे ज्यादा जो बिजली होगी, उसे सरकार खरीदेगी और उससे आपकी कमाई होगी.’


Share