ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड में सड़क हादसे के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं अगर बात राजधानी देहरादून की करें तो आए दिन कोई न कोई व्यक्ति सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहा है, बता दें कि एक और बड़ा हादसा हुआ जिसमें एक नहीं 2 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, मामला देहरादून के डोईवाला का है जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले दो बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक देहरादून के डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत जौलीग्रांट के पास हाईवे पर मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटना में दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है, घटना में कोटी भानियावाला निवासी 65 वर्षीय वीर सिंह बिष्ट पुत्र शिव सिंह और 65 वर्षीय गणपति पुत्र दलपति निवासी अठुरवाला की मौत हो गई।
पुलिस द्वारा दोनों शवों को डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां दोनों का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना