नैनीताल :रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइक सवारों की मौत
रिपोर्टर – अंकिता मेहरा
रामनगर। सोमवार सुबह नैनीताल जनपद के रामनगर क्षेत्र में रामनगर–रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर धनगढ़ी नाले के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गर्जिया से आगे एक प्राइवेट बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए, जिससे वह नाले को पार करने के लिए रुके दो बाइक सवारों को पीछे से जोरदार टक्कर मार बैठी।

टक्कर इतनी तीव्र थी कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बस के कुछ यात्री भी मामूली रूप से घायल हुए। घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों की पहचान की जा रही है, वहीं पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है