Breaking News

“पत्नी की पिटाई से परेशान पति ने लगाई न्याय की गुहार, सास-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर एक पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

चौधरी कॉलोनी निवासी युवक ने बनभूलपुरा थाने में अपनी पत्नी और सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी अक्सर उसके साथ मारपीट करती है। युवक के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब वह तिकोनिया मोड़ स्थित अपने पिता की मोबाइल दुकान पर मौजूद था। पत्नी दुकान पर पहुंची और वहीं मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह घायल हो गया।

पीड़ित पति का कहना है कि मेडिकल कराने के बाद जब वह थाने पहुंचा, तो गेट के बाहर पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर दोबारा उसकी पिटाई कर दी।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसकी पत्नी और सास ने पिता के मकान पर कब्जा करने और पैसों की हड़पने की साजिश रची है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्नी और सास के खिलाफ मारपीट, धमकी देने और अपमानित करने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Khabar Padtal Bureau


Share