ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बीते दिन उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर शहर में हुई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की फर्नीचर व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई के विरोध मे आज शहर के व्यापारी और कांग्रेस, बीजेपी नेता भी शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं, बता दें की व्यापारियों ने व्यापारी के उत्पीड़न का आरोप लगाया है…
बता दें की जिला मुख्यालय रुद्रपुर में लकड़ी कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई 24 घंटे के बाद भी जारी है। आयकर विभाग की टीम चारों जगहों पर जमी है। इस दौरान आयकर विभाग के छापेमारी के विरोध में व्यापारी सड़क पर उतरे है। व्यापारियों ने विरोध में एक बजे तक बाजार बंद का आह्वान किया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, देवभूमि व्यापार मंडल के साथ ही कांग्रेस और भाजपा के नेता भी बंद के आह्वान में शामिल हैं।
रुद्रपुर शहर में पिता-पुत्र और तीन लकड़ी कारोबारियों के प्रतिष्ठान, कार्यालय और घरों पर आयकर विभाग ने छापा मारा। एक घर में कारोबारी और परिवार नहीं मिला, जबकि तीन जगहों पर आयकर विभाग की टीमों ने कारोबारी व उनके परिजनों से घंटों पूछताछ की। टीम ने कारोबार संबंधी दस्तावेज खंगालने के साथ ही बैंक खातों का ब्योरा भी लिया। फर्नीचर कारोबारी के गल्ला मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग के छापे की सूचना पर व्यापारी नेताओं के साथ ही कांग्रेस और भाजपा के लोेगों का जमघट लगा रहा। कार्रवाई के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा प्रतिष्ठान में मौजूद रहे। कारोबारी रोनिक नारंग पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं, लिहाजा बड़ी संख्या में पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी भी वहां पहुुंचे थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, सौरभ चिलाना, संदीप चीमा, भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर, मनोज मदान, सोनू अनेजा सहित तमाम लोग वहां मौजूद रहे।
पुलिस की निगरानी में शौच को गए व्यापारी
गल्ला मंडी स्थित फर्नीचर मार्ट में कार्रवाई के दौरान कारोबारी गुलशन नारंग शौच के लिए दुकान से निकले। इस दौरान एक पुलिसकर्मी उनके साथ रहा। इस दौरान दुकान के बाहर मौजूद व्यापारियों से गुलशन ने कुछ देर बात की। समीप ही शौच के बाद वापस दुकान को आते समय उन्होंने वहां खड़े लोगों की तरफ हाथ भी हिलाया। इसके बाद वे दुकान के अंदर चली रही कार्रवाई में शामिल हो गए। आयकर विभाग की चार टीमें सुबह साढ़े दस बजे चारों ठिकानों पर पहुंच गई थी। तीन जगहों पर अधिकारी पूछताछ और दस्तावेज खंगालने में जुटे रहे। सुबह से शाम हो गई, लेकिन अधिकारी वहां डटे रहे। एक व्यापारी नेता ने एक टीम से कार्रवाई के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने एक साथ ही चारों जगहों पर कार्रवाई खत्म होने की बात कही।
यूपी में भी आउटलेट्स पर छापे की सूचना
रोनिक और सौरभ का यूपी में लकड़ी का अच्छा कारोबार है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीमों ने शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, बहेड़ी में भी छापे मारे हैं। इन जगहों पर फर्म का कारोबार है। हालांकि इसकी पुष्टि आयकर विभाग ने नहीं की है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना