Breaking News

नए साल पर पर्यटकों को कुदरत का तोहफा,बर्फबारी का उठा सकेंगे लुत्फ

Share

खबर पड़ताल ब्यूरो:– क्रिसमस और नए साल के दौरान उत्तराखंड में बर्फबारी के साथ ही ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं,मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ ही बर्फबारी का अंदेशा जताया है,मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून के पर्वतीय इलाकों समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है हालांकि अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा,वहीं बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट के साथ ही पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ सकती है,मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के साथ ही 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है जिससे सैलानी क्रिसमस और नए साल का लुफ्त उठा सकते हैं इसके साथ ही कृषि और बागवानी के लिए भी यह बेहद फायदेमंद रहने वाली है,बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ने से लोगों को हिदायत बरतने की आवश्यकता है खासकर बुजुर्ग और बच्चों को, वहीं मैदानी इलाकों में भी कोहरे के कारण वाहनों के आवागमन पर भी प्रभाव पड़ने के आसार हैं।

Khabar Padtal Bureau


Share