Breaking News

*”देश के सबसे बड़े इस प्राइवेट बैंक ने दी ग्राहकों को Good News”, अब एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज; जानिए एक Click में सब कुछ।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- अगर आपका भी खाता देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank में है तो आपके लिए खुशखबरी है बता दें की HDFC Bank ने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी की है, जिसके बाद ग्राहकों को एफडी पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा।

बता दें की HDFC Bank ने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी की है. बैंक ने कुछ निश्चित समय में पूरी होने वाली एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की फिक्स डिपॉजिट पर 20 बेसिक प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद ग्राहकों को एफडी पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा, बैंक 4 साल 7 महीने यानी 55 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए 7.40 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, जबकि सीनियर सीटिजन के लिए 7.90 पर्सेंट का हाई रिटर्न दे रहा है. बैंक द्वारा बढ़ाई गई नई दरें आज से लागू हो गई हैं।

ये है लेटेस्ट एफडी रेट्स

बैंक आम लोगों के लिए 7 से 29 दिनों के बीच मैच्योर होने वाले फिक्स डिपॉजिट पर 3% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 30 से 45 दिनों के बीच पूरी होने वाली एफडी पर 3.50% ब्याज दे रहा है, जबकि 46 दिनों से लेकर छह महीने से कम समय के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.50% ब्याज मिल रहा है।

6 महीने की FD पर कितना मिलेगा रिटर्न

छह महीने से अधिक और नौ महीने से कम समय के लिए मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर बैंक 5.75% ब्याज दर देता है. बैंक नौ महीने से एक दिन के बीच और एक साल से कम समय के लिए मैच्योर होने वाली डिपॉडिट पर 6% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

एक साल से 15 महीने से कम समय के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.60% ब्याज दर मिलेगी, जबकि 15 महीने से 18 महीने से कम समय के बीच पूरी होने वाली एफडी पर 7.10% का रिटर्न मिलेगा. बैंक 18 महीने से 21 महीने से कम समय में पूरी होने वाली एफडी पर 7.25% ब्याज देता है. एचडीएफसी बैंक 21 महीने से लेकर दो साल और ग्यारह महीने से कम समय के बीच मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर 7% ब्याज दर देता है।

इन फिक्स डिपॉजिट पर बढ़ाई गई दरें

एचडीएफसी बैंक ने अपने 2 साल 11 महीने या 35 महीने वाली एफडी पर 20 बेसिक प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इस पर ब्याज दर 7.15 फीसदी से बढ़कर 7.35 फीसदी हो गई है. इसके अलावा बैंक ने 4 साल 7 महीने या 55 महीने में पूरी होने वाली एफडी की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है, जिसके बाद यह 7.20% से 7.40% हो गई है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share