Breaking News

ठगों का कारनामा : ऐसे कैसे हो रही Check में धनराशि व नाम की हेराफेरी, बैंकों की टेक्नोलॉजी से आगे बढ़ रहे यह ठग

Share

खबर पड़ताल ब्यूरो:- रुद्रपुर शहर में ठगों ने ठगी करने का एक नायाब तरीका इख्तियार किया है, जिसमें ठगों द्वारा बैंक के अंदर लगे चेक ड्राप बॉक्स से अजीबोगरीब खेल खेला जा रहा है। ड्राप बॉक्स में प्राप्त चेक में से खाता संख्या व धनराशि को किसी माध्यम से बदलकर किसी अन्य खाते में धनराशि जाने के मामले सामने आ रहे हैं। जिससे बैंककर्मी भी अंजान है, हालांकि चेक ड्राप बॉक्स सीसीटीवी कैमरे की नजरों में रहता है लेकिन ठगों द्वारा कैमरे को धोखा देकर इस कृत्य को अंजाम देना बैंककर्मियों पर भी सवालिया निशान खड़े करता है।

बता दें लोगों की मेहनत की कमाई को चुराने का चोर नये-नये तरकीब निकाल रहे है। ऐसे ही शहर में एक गैंग ऐसा सक्रिय हो गया है, जो बैंक में रखे जाने वाले ड्रॉपबॉक्स से चेक निकाल लेते है और केमिकल लगाकर खाता व धनराशि को बदल कर भुगतान अपने खाते में कर डालते है। इसी प्रकार का एक मामला शहर में आया है, जिसमें शहर के एक कारोबारी की पत्नी ने बैंक के ड्रॉप बॉक्स में दो चेक डाले। कुछ दिन बाद जब संबंधित खाते में चेक का भुगतान नहीं हुआ तो बैंक से जानकारी मिली। जहां चौंकाने वाला मामला सामने आया। जांच में पाया कि जिस चेक को ड्रॉप बॉक्स में डाला गया था और चेक पर खाता संख्या अंकित था। उसी चेक में खाता संख्या बदल कर करीब छह लाख का भुगतान किया गया है और जिस खाते में भुगतान हुआ है वह पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है और उसके नाम से जम्मू में एक खाता खुला है। जिसमें चेक का भुगतान की धनराशि प्राप्त हुई है।

पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला ने मामले की शिकायत साइबर पुलिस से की है।

आशंका जताई जा रही है कि शहर में एक ऐसा गैग सक्रिय हो गया है। जिसको ड्रॉप बॉक्स गैंग के नाम से जाना जा सकता है, जबकि पुलिस प्रकरण को लेकर अनभिज्ञता जता रही है और बैक प्रबंधन भी मामले में चुप्पी साधे हुए है। चर्चा है कि मामले को लेकर बैंक प्रबंधन ने आपसी समझौता भी कर लिया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि वास्तव में ड्रॉप बॉक्स गैंग सक्रिय है। अगर ऐसा है तो इस पर नकेल कसना बहुत जरूरी हो जायेगा, क्योकि अक्सर ड्रॉप बॉक्स में चेक डालकर खाता धारक निश्चित हो जाता है कि उसकी प्रक्रिया पूरी हुई लेकिन इस गैंग की सक्रियता के चलते खाता धारक और परेशानियों में पड़ सकता है। प्रशासन को भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करनी चाहिए कि जिससे भविष्य में कोई अनहोनी न हो सके और इस गैंग की सक्रियता पर भी लगाम लग सके।


Share