Breaking News

*”दिनेशपुर क्षेत्र में चोरों का बोलबाला”, एक ही दिन में कर गए एक बाइक और एक स्कूटी पर हाथ साफ…*

Share

रिपोर्ट: अर्जुन कुमार

 

Uttarakhand” के उधम सिंह नगर के दिनेशपुर में इन दिनों बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है, एक बाद एक मामले सामने आ रहे हैं, आपको बता दें की दिनेशपुर क्षेत्र में एक ही दिन में एक बाइक और एक स्कूटी पर चोर हाथ साफ कर गए, इन दिनों चोरों ने दिनेशपुर को अपना अड्डा बना रखा है जहां दिन-ब-दिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है और इस मामले में फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है बताते चलें पिछले महीने भी दिनेशपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर बड़ी चोरियां हुई है और अब तक पुलिस के हाथ उन चोरों के ग्रेबान तक नहीं पहुंच पाए है जिस कारण लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

आपको जानकारी के लिए बता दें की खटोला नंबर दो में रहने वाले सुबल विश्वास पुत्र तुलसी विश्वास ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि नैनीताल बैंक के पीछे से खड़ी बाइक जिसका नंबर UK06BA6503 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।उसके बाद जयनगर नंबर चार में स्थित अष्टभुजा विंध्यवासिनी मंदिर के पुजारी कैलाश जोशी ने कहा मंदिर प्रांगण में उनकी स्कूटी UK06AW6526 को खड़ी करके वह पूजा अर्चना में व्यस्त हो गए उसके बाद सुबह उठकर देखा कि उनकी स्कूटी वहां से अज्ञात चोर लेकर गायब हो गए।

आपको बता दें की बीते 4 जनवरी को सम्राट मेगा मार्ट, 16 जनवरी को बजरंगी कंस्ट्रक्शन एंड हार्डवेयर नेताजी नगर व साना सीमेंट एन्ड हार्डवेयर स्टोर चंडीपुर में भी चोरी हुई थी।


Share