Breaking News

“ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करा रहे..” सांसद स्वाति मालीवाल का AAP पर एक और आरोप…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मामले में एक के बाद एक आरोप आप पार्टी पर स्वाति मालीवाल का आरोप बढ़ते जा रहे हैं बता दें की स्वाति ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि सूचना मिली है कि अब ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करा रहे हैं…

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि अब सीएम हाउस के सीसीटीवी से छेड़छाड़ की जा रही है. उन्होंने कहा कि, “मुझे जानकारी मिली है कि अब ये लोग घर के सीसीटीवी से छेड़छाड़ कर रहे हैं.” मालीवाल के आरोप दिल्ली के मुख्यमंत्री के सहयोगी विभव कुमार द्वारा उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करने के बाद आया है।

दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में मालीवाल पर हमला करने का आरोप लगाने वाले कुमार ने आरोप लगाया कि मालीवाल ने केजरीवाल के आवास की सुरक्षा में सेंध लगाई, हंगामा किया और उनके साथ मारपीट की. शुक्रवार को जारी एक वीडियो में स्वाति मालीवाल को केजरीवाल के आवास पर कर्मचारियों के साथ बहस करते हुए दिखाए जाने के बाद आप और स्वाति मालीवाल दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक बयान में कहा,”मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं. मालीवाल ने केजरीवाल से मिलने की जिद की. वह राज्यसभा सांसद हैं और उन्हें पता होना चाहिए कि सीएम का व्यस्त कार्यक्रम है. कुमार ने उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री व्यस्त हैं और उनसे मिलने में असमर्थ हैं. वह उन पर चिल्लाईं, उन्हें धक्का दिया और सीएम हाउस के आवासीय हिस्से में घुसने की कोशिश की.”

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share