Breaking News

*”युवा बस जय श्री राम जपते रहे और भूखे मर जाए..”:- राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना….*

Share

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले राहुल गांधी का एक और बड़ा बयान सामने आया है, बता दें की राहुल गांधी की यात्रा चौथे दिन एमपी के शाजापुर पहुंची. यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि मोदी चाहते हैं कि युवा बस जय श्री राम जपते रहे और भूखे मर जाए।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को शाजापुर पहुंची. आज यात्रा का एमपी में चौथा दिन है. न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने शाजापुर के टंकी चौराहा पर स्थित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में बेरोजगारी का आलम है, मोदी सरकार ने अग्नि वीर योजना लाकर युवाओं को बेरोजगारी के मुहाने पर खड़ा कर दिया है. इसके बाद राहुल गांधी ने ये भी कहा कि ‘मोदी जी चाहते हैं कि आज के युवा दिनभर मोबाइल पर लग रहें और जय श्री राम कहे और भूखे मर जाए।

‘युवा मोबाइल देख राम-राम जपें और भूखें मर जाएं’

राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग का मुद्दा भी उठाया. साथ ही केंद्र और प्रदेश की सरकार पर एक के बाद एक जुबानी हमले किए. इसी क्रम में आगे राहुल गांधी ने श्री राम का नाम लेते हुए कहा कि ‘मोदी जी चाहते हैं, आज के युवा दिनभर मोबाइल में लग रहें, जय श्री राम कहें और भूखे मर जाएं.’ इसी के साथ उन्होंने जातिवाद पर भी बयान देते हुए कहा कि, ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जातिवाद को लेकर धर्म वाद को बढ़ावा देते हुए आपस में लड़वा रहे हैं.’

राहुल के काफिले के सामने लगे मोदी मोदी के नारे

शाजापुर पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अपने तय रूट के अनुसार मझनिया जोड़ धोबी चौराहा, टंकी चौराहा होते हुए ट्राफिक पॉइंट पर पहुंची. जहां पर भाजपाइयों ने राहुल गांधी के काफिले के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए. जिसे सुनकर राहुल गांधी अपनी गाड़ी से उतरे और भाजपा नेताओं से मिलने पहुंचे. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को आलू भी भेंट किया. इतना ही नहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से कहा कि इसे सोना बनाकर दिखाओ।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेसियों में खासा उत्साह दिखाई दिया. शाजापुर राजगढ़ के सीमावर्ती शहर सारंगपुर से ही से लेकर मक्सी तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह होर्डिंग और फ्लेक्स लगाए थे. करीब 50 किलोमीटर के इस सफर में हजारों की संख्या में फ्लेक्स और होर्डिंग्स लगे हुए थे. लेकिन इन फ्लेक्स में कांग्रेसियों की गुटबाजी देखने को मिली. फ्लेक्सों में दिग्विजय सिंह गुट, कमलनाथ गुट और जीतू पटवारी गुट के फ्लेक्स अलग-अलग थे, जो साफ दिखाई दिए।

वहीं जगह-जगह लोगों ने राहुल गांधी के स्वागत के लिए स्टॉल बनाए थे, लेकिन राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं का ही अभिवादन स्वीकार नहीं किया. इस दौरान कई घंटे पहले ही प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से शहरी हाईवे पर लोगों का आना-जाना बंद करवा दिया था. जिससे राहगीरों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. कई लोग तो इतने नाराज हो गए कि उन्होंने पुलिस से बहस भी कर ली।


Share