Breaking News

*पुलिसकर्मी का महिला को आया एक फोन, बोला- “हैलो मैं पुलिस वाला बोल रहा हूं, भतीजे को दुष्कर्म में भेज रहे जेल…” महिला ने गंवा दिए लाखों रुपए; पढ़िए पूरा मामला…*

Share

पर्यटक नगरी नैनीताल में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बड़ रहे हैं, एक और मामला कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी से सामने आया हैं जहां एक महिला से लाखों की ठगी की गई है, बता दें की एक महिला ने ठगों के झांसे में आकर लाखों रुपए गंवा दिए. महिला को जब ठगी का अहसास हुआ तो वह परिजनों को साथ लेकर थाने पहुंची और आपबीती बताई. पुलिस ने मामले को साइबर पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया है. जिसके बाद साइबर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है…

हल्द्वानी: जालसाज नए-नए तरीके ईजाद कर लोगों को झांसे में लेकर धोखाधड़ी कर उनकी जमा पूंजी को लूट रहे हैं. मामला मुखानी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक जालसाज ने पुलिस वाला बनकर महिला को फोन किया और कहा कि तुम्हारा भतीजा दुष्कर्म के आरोप में हमारे कब्जे में है. जालसाज महिला को भतीजे के नाम पर तीन दिन तक ब्लैकमेल करता रहा और महिला से लाखों रुपये ऐंठ लिए।

आपको बता दें की जालसाज के फोन आने और पैसों की मांग का सिलसिला नहीं रुका तो पीड़िता को ठगे जाने का एहसास हुआ. इसके बाद महिला व परिजन मुखानी थाना पहुंचे और धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कालाढूंगी रोड निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी साली मुखानी में अकेले रहती हैं, जबकि पति का देहांत हो चुका है और उनका बेटा दिल्ली में एडवोकेट है।

बीते 20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी फरवरी तक साली के मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल आए. कॉल करने वाले ने खुद को चंडीगढ़ पुलिस का अधिकारी बताते हुए कहा कि कोलकाता में जॉब करने वाला आपका भतीजा एक लड़की से रेप के केस में पकड़ा गया है. जालसाज ने लड़के से फोन पर बात भी कराई, लेकिन महिला समझ नहीं पाई और असली भतीजा समझ बैठी. यही से ठगे जाने की स्टोरी स्टार्ट होती है. जालसाज ने पहले युवक को छोड़ने के नाम पर 25 हजार, फिर मीडिया में मामला खुलने के नाम पर 75 हजार, फिर जिस लड़की ने रेप हुआ, उसकी मौत की बात कहकर और दो लाख रुपये ले लिए।

22 फरवरी को फिर फोन कर युवक को चंडीगढ़ से कोलकाता भेजने के लिए 50 हजार रुपए व अन्य खर्चों के नाम पर 5 लाख 50 हजार रुपए ले लिए. जब इसके बाद भी फोन आने और पैसे मांगने का सिलसिला नहीं थमा तो महिला को शक हुआ. जहां से ठगी का घटना से पर्दा उठता है. आनन-फानन में महिला परिजनों के साथ थाने पहुंची, जहां अपनी आपबीती बताई. पुलिस ने मामला साइबर पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया है. वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।


Share