रिपोर्टर : अंकिता मेहरा नैनीताल

देहरादून से एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। देश में कोरोना संक्रमण ने दोबारा दस्तक दे दी है और इस बार इसका नया रूप जे एन पॉइंट वन लोगों को चौंका रहा है। यह नया वैरियंट हाल ही में सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में तेजी से फैल चुका है और अब भारत में भी इसके केस मिलने लगे हैं।
फिलहाल देश में हालात काबू में हैं लेकिन जिस तरह से महाराष्ट्र तमिलनाडु और केरल में नए मामले सामने आए हैं उसने सरकार को अलर्ट कर दिया है। इसी को देखते हुए केंद्र ने सभी राज्यों को पहले से सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है। प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ सुनीता टम्टा ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है। उनका कहना है कि अभी राज्य में कोई केस सामने नहीं आया है लेकिन फिर भी किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए।
स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने साफ किया है कि उत्तराखंड में अब तक एक भी मरीज नहीं मिला है लेकिन देश के बाकी हिस्सों में बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि घबराएं नहीं लेकिन सावधानी जरूर बरतें।
सरकार की तरफ से यह भी निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश में सर्विलांस सिस्टम को पूरी तरह मजबूत किया जाए। जिन मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण दिखते हैं उनकी जांच अनिवार्य की जाए। अगर कोई सैंपल पॉजिटिव आता है तो उसे जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाए और सभी जानकारी को आईडीएसपी पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
फिलहाल उत्तराखंड में स्थिति सामान्य है लेकिन सरकार किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहती। बीते अनुभवों को देखते हुए अब हर स्तर पर पूरी तैयारी के साथ कदम उठाए जा रहे हैं।