Breaking News

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के शूटर पहुंचे बांग्लादेश के ढाका” सही समय आने पर खुद को अकाल तख्त साहिब में पेश करने की सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट” Viral

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के दोनों शूटर बांग्लादेश के ढाका पहुंच गए हैं। इसकी जानकारी खुद सरबजीत सिंह मियांविंड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है”

जगपाल सिंह/ सवांददाता

बाबा तरसेम सिंह की हत्या करने के बाद लगातार लोग यह कयास लगा रहे थे कि पुलिस के हाथ यह दोनों शूटर चढ़ गए हैं लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद यह पोस्ट अब अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। जिसमें बाबा के शूटर सरबजीत सिंह मियांविंड ने अपनी लोकेशन सोशल मीडिया पर पोस्ट की है” जिसमे लोकेशन बांग्लादेश के ढाका की है” इसके साथ उसने यह भी लिखा है कि हम ठीक-ठाक हैं और हमारे परिवार को पुलिस परेशान ना करें, हम सही समय आने पर खुद को अकाल तख्त साहिब में पेश कर देंगे।

 

खबर पड़ताल इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता” क्योंकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है” हालांकि पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जिसमें दोनों शूटरों के नाम भी शामिल हैं” लेकिन सरबजीत सिंह की फेसबुक पर संदेश पोस्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।


Share