Breaking News

शहर की नामचीन मिठाई की दुकान सुर्खियों में, ग्राहक को परोसी मिठाई में निकला कोकरोच” खाद्य विभाग कर रहा जांच।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले के गदरपुर की एक मिठाई की दुकान में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है आप भी अगर मिठाई खाने के शौकीन हैं तो चौकन्ने हो जाइए और आप गदरपुर से मिठाई ले रहे हैं तो पूरी जांच पड़ताल के बाद ही मिठाई खरीदें वरना ऐसे खतरनाक कीड़े मकोड़े मिठाई के अंदर पाए जाने पर आपकी सेहत पर पड़ सकता है भारी असर और आपको हॉस्पिटल में एडमिट तक होने की नौबत आ सकती है

आपको बता दें कि गदरपुर मेन रोड पर स्थित मिठाई की दुकान/शोरूम है जहां से एक ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहक ने छेना टॉस मिठाई खरीदी थी छेना टॉस खरीद कर जब ग्राहक अपने घर पहुंचा तो उन्होंने वह अपने परिवार के साथ बैठकर खाना शुरु कर दिया, तभी छेना टॉस के अंदर मरा हुआ कॉकरोच देखकर ग्राहक और उसके परिवार के होश उड़ गए और घर में हड़कंप मच गया तभी आनन-फानन में ग्राहक मिठाई में निकले कॉकरोच की शिकायत लेकर मिठाई के शोरूम पर पहुंचा ,तो वहां मौजूद मिठाई शोरूम के जिम्मेदारों ने शिकायत पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देने की बजाय मामले में खेद जताकर टाल मटोल कर दी समाचार लिखे जाने तक स्वीट्स के मालिक से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया

अगर ग्राहक के पास सैंपल के लिए वह मिठाई है तो मिठाई का सैंपल लेकर उसकी जांच करवाई जायेगी मामला सही होने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी:- आशा आर्य, खाद्य सुरक्षा विभाग

Khabar Padtal Bureau


Share