
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले से एक और ठगी का मामला सामने आया है। इंग्लैंड का वीजा दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से लाखों रुपये ठगे गए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
ग्राम सरौंजा, थाना नानकमत्ता निवासी परमजीत सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह सुखदीप सिंह नाम के व्यक्ति को पहले से जानता था। आरोपी सुखदीप ने उसे वीजा दिलाने का दावा किया और इंग्लैंड भेजने के लिए 13 लाख रुपये की मांग की, परमजीत के मुताबिक, सुखदीप ने एक खाता खुलवाया और उसमें अलग-अलग तारीखों में 7.10 लाख रुपये जमा करवा लिए।
परमजीत सिंह, शिकायतकर्ता:
“सुखदीप ने मुझे भरोसा दिलाया कि मेरा वीजा बन रहा है। मैंने उसकी बातों पर यकीन कर पैसे जमा कर दिए, लेकिन अब वह फोन तक नहीं उठा रहा।”
परमजीत ने बताया कि आरोपी ने वीजा प्रोसेसिंग का बहाना बनाकर समय बिताया और अब उसने सभी संपर्क तोड़ दिए हैं, पुलिस ने आरोपी सुखदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।