Breaking News

“डबल मर्डर का खौफनाक बदला: 6 साल बाद पिता की हत्या का हिसाब, चाचा-भतीजे को गोलियों से भूना!”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- पुरानी रंजिश में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, इलाके में मची सनसनी

बरेली: बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। पुरानी रंजिश के चलते चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो सगे भाइयों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

रास्ते में घेरकर चलाई गोलियां

मृतकों की पहचान दौलत खान (55) और उनके भतीजे रईस खान (26) के रूप में हुई है। दोनों सुबह बाइक से खेतों की ओर जा रहे थे, तभी आरोपियों ने घेरकर उन पर गोलियां बरसा दीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

चाचा-भतीजे की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी फरीदपुर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

2019 के डबल मर्डर का बदला

पुलिस जांच में पता चला कि इस हत्याकांड की जड़ 2019 का एक डबल मर्डर है। तब घारमपुर गांव में नन्हे खान और अख्तरी की हत्या कर दी गई थी, जिसमें मृतक दौलत खान समेत चार लोगों का नाम सामने आया था। इस मामले में दौलत खान जेल गया था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था, गुरुवार को हुई हत्या के पीछे 2019 की घटना का बदला लेने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नन्हे खान के बेटों, अब्बास और शरीफ खान ने दौलत खान और रईस खान की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

इलाके में तनाव, पुलिस अलर्ट पर

डबल मर्डर के बाद गांव में तनाव बढ़ गया है। पुलिस हालात पर कड़ी नजर रख रही है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share