Breaking News

स्कूल परिसर में जला हुआ मिला शिक्षक का शव, सुसाइड या साजिश? पुलिस जांच में जुटी!

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां एक शिक्षक की जली हुई लाश मिली है और ये बॉडी कहीं और नहीं बल्कि स्कूल परिसर में ही जला हुआ पड़ा मिला, बता दें कि घटना के बाद से इलाके में दहशत मच गई है और पुलिस जांच में जुट गई है

गैरसैंण: टिहरी जनपद के विकासखंड कुनिगाड़ क्षेत्र में एक शिक्षक का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह मामला राजकीय इंटर कॉलेज कुनिगाड़ का है, जहां स्कूल परिसर में अंग्रेजी प्रवक्ता का जला हुआ शव बरामद हुआ। मृतक शिक्षक की पहचान कनक लिंगावल (48 वर्ष) के रूप में हुई है, जो टिहरी जनपद के ही निवासी थे।

सुबह बच्चों ने देखा शव, पुलिस को दी सूचना

सोमवार सुबह कुछ छात्र दौड़ लगाने और खेल गतिविधियों के लिए स्कूल परिसर पहुंचे, तो उन्होंने शिक्षक का जला हुआ शव देखा। तुरंत ही उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने थाना गैरसैंण को मामले की जानकारी दी।

घटनास्थल पर मिला डीजल का केन

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गैरसैंण जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल पर एक डीजल का केन भी बरामद हुआ। प्राथमिक जांच के बाद शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया गया।

पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

थानाध्यक्ष जयपाल सिंह नेगी के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, शिक्षक ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी गहन जांच जारी है। पुलिस सभी पहलुओं पर विचार करते हुए जांच कर रही है और मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

गांव में शोक की लहर

इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों और शिक्षकों का कहना है कि कनक लिंगावल एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक थे और उनका इस तरह जाना सभी के लिए दुखद है। पुलिस जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर पूरी सच्चाई सामने लाने का प्रयास कर रही है।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share