Breaking News

पेड़ से लटकता मिला लड़की का शव, हत्या की जताई जा रही हैं आशंका।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक सनसनी खेज मामला सामने आया हैं। जहां  एक बीए की छात्रा सरिता पटेल रविवार की सुबह लापता हो गई थी जिसका शव मंगलवार दोपहर सोरांव के घोषड़ा बर्जी गांव के किनारे चिलबिल के पेड़ से लटकता मिला। सूचना मिलने पर मौके पर सोरांव पुलिस व मऊआइमा पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी हैं।

प्रयागराज में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां मऊआइमा थाना क्षेत्र की रहने वाली बीए की छात्रा सरिता पटेल का शव सोरांव थाना क्षेत्र के घोषड़ा बर्जी गांव में एक पेड़ से लटकता मिला। युवती रविवार सुबह से लापता थी, और मंगलवार दोपहर ग्रामीणों ने उसका शव पेड़ से लटका देखा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने की आशंका जताई जा रही है। युवती का शव करीब 15 फीट ऊंचाई पर लटका मिला, जिससे संदेह और गहरा गया है।

परिवार ने जताया हत्या का शक

परिजनों ने आरोप लगाया है कि सरिता की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। युवती का घर और घटनास्थल के बीच करीब 7 किलोमीटर की दूरी है, जिससे संदेह बढ़ रहा है कि वह वहां खुद नहीं गई होगी।

अखिलेश यादव का ट्वीट

इस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, “क्या प्रयागराज में एक बेटी की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने वालों पर कोई कार्रवाई होगी?”

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।


Share