Breaking News

लक्सर में महापंचायत बना रणक्षेत्र: उमेश कुमार हिरासत में, पुलिस और समर्थकों के बीच भिड़ंत!

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के लक्सर में एक बार फिर महापंचायत को लेकर माहौल गरमा गया है। प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों द्वारा की गई महापंचायत के जवाब में ब्राह्मण समाज ने भी महापंचायत बुलाई, जिसमें सैकड़ों समर्थक उमेश कुमार के समर्थन में पहुंचे। लेकिन इस बीच बड़ी खबर यह रही कि देहरादून से लक्सर आ रहे विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला में रोककर हिरासत में ले लिया।

महापंचायत में शामिल होने के लिए उमेश कुमार लक्सर पहुंच रहे थे, लेकिन डोईवाला पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। इधर, लक्सर में महापंचायत स्थल पर मौजूद समर्थकों को पुलिस समझाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन माहौल बिगड़ता चला गया।

उमेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद समर्थक उग्र हो गए और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज किया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।

पुलिस के लाठीचार्ज के बाद उमेश कुमार के समर्थकों ने भी पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए। स्थिति को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया।

फिलहाल, लक्सर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है। देखना होगा कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रशासन क्या कदम उठाता है।

Khabar Padtal Bureau


Share