रुद्रपुर के ठाकुर रुद्र प्रताप सिंह ने CBSE 10वीं में 99.8% अंक हासिल कर बढ़ाया शहर का मान
फिजिक्सवाला के उड़ान बैच से पाई सफलता, चार विषयों में मिले 100 में 100 अंक..

राजीव चावला/ एडिटर
रुद्रपुर, उत्तराखंड।
शहर के होनहार छात्र ठाकुर रुद्र प्रताप सिंह ने CBSE कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 99.8% अंक प्राप्त कर रुद्रपुर का नाम पूरे देश में रोशन किया है। 16 वर्षीय रुद्र ने कुल 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं, जिसमें चार विषयों में उसे पूर्णांक (100 में 100) मिले जबकि गणित में सिर्फ एक अंक से चूकते हुए उसने 99 अंक प्राप्त किए।
रुद्र की इस शानदार सफलता में एजुकेशन टेक कंपनी फिजिक्सवाला (PW) के ऑनलाइन उड़ान बैच की अहम भूमिका रही। रुद्र ने नियमित पढ़ाई, कॉन्सेप्ट्स की गहराई से समझ और NCERT किताबों व मॉक टेस्ट्स के निरंतर अभ्यास को अपनी तैयारी की कुंजी बताया।
रुद्र ने कहा, “मेरी तैयारी का आधार था नियमितता, कॉन्सेप्चुअल क्लैरिटी और इमोशनल बैलेंस। सालभर अलख सर की मोटिवेशनल बातें और ‘तैयारी ही जीत है’ का मंत्र मेरी प्रेरणा रहा। ‘अलख सर के फर्रे’ ने रिवीजन को आसान बना दिया और जरूरी कॉन्सेप्ट्स को याद रखने में बहुत मदद की।”
रुद्र को फिजिक्स और आईटी में गहरी रुचि है। वह आगे चलकर फिजिक्स, एस्ट्रोनॉमी और टेक्नोलॉजी के संगम पर रिसर्च करना चाहता है और AI व स्पेस इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में काम कर ISRO और NASA जैसे संस्थानों से जुड़ने की इच्छा रखता है।
फिजिक्सवाला के संस्थापक और सीईओ, अलख पांडे ने रुद्र को बधाई देते हुए कहा, “रुद्र का परिणाम नियमित मेहनत और सही मार्गदर्शन का प्रतीक है। PW का उद्देश्य हर छात्र को उसकी पृष्ठभूमि से ऊपर उठाकर सफलता की दिशा में बढ़ाना है।”
गौरतलब है कि इस वर्ष CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षा में देशभर से 23 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। रुद्र का प्रदर्शन न केवल रुद्रपुर बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है, और यह ऑनलाइन लर्निंग की शक्ति का भी उदाहरण प्रस्तुत करता है।