Breaking News

“सौतेली मां की हैवानियत” 8 साल की बेटी को पहले बेरहमी से पीटा फिर गला घोंटकर किया कत्ल, घर में गड्ढा खोदकर शव दफनाया; CCTV ने कराया गिरफ्तार…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- एक और जहां नवरात्रि के 9वें दिन पूरे देश कन्याओं को बुलाकर उनकी पूजा की जा रही थी तो वहीं एक सौतेली मां ने आठ साल की बच्ची की हत्या कर उसका शव घर के सामने एक खाली मकान में गड्ढा खोदकर दबा दिया। वह नवमी के दिन से लापता थी। उसके पिता ने आईटीआई थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी जिसे हत्या की धाराओं में तरमीम कर दिया गया है। बता दें की 17 अप्रैल को एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची को उसकी सौतेली मां ने मार डाला. इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद उसने उसके शव को एक अर्ध निर्मित मकान के भरान में दबा दिया. पूरी घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुआ. पुलिस ने जब आरोपी महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

17 अप्रैल को जब पूरा देश राम नवमी मना रहा था, तब काशीपुर की एक महिला हैवान बनी हुई थी. आरोपी है कि इस महिला ने अपनी सौतेली बेटी का कत्ल कर दिया. उसके बाद इसने शव को ठिकाने भी लगा दिया. लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने हत्याकांड का भंडाफोड़ कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उस महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा निवासी मोनू प्रजापति बिजली फिटिंग का काम करता है. पांच वर्ष पूर्व उसकी पत्नी रीना देवी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. उसके दो पुत्रियां सोनी और तनु हैं. तनु अपनी बुआ के घर रहती है. चार वर्ष पूर्व मोनू ने ग्राम फजलपुर, थाना डिलारी जिला मुरादाबाद निवासी लक्ष्मी देवी से दूसरा विवाह कर लिया. उसके एक पुत्र और एक पुत्री हैं. लक्ष्मी अपनी सौतेली पुत्री सोनी के साथ अक्सर मारपीट करती थी, 16 अप्रैल को मोनू अपने ममेरे भाई के लगन में बिजनौर के ग्राम गल्लाखेड़ी गया था. 17 अप्रैल को सोनी को कन्या पूजन के लिए तैयार कर उसकी दादी संतोष देवी भी चली गई. उसी दिन शाम के समय लक्ष्मी ने अपने पति को फोन कर सोनी के लापता होने की सूचना दी. मोनू ने घर पहुंचकर बेटी की तलाश की और 112 नंबर पर आईटीआई पुलिस को सूचना दी, अगले दिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए. एक फुटेज में लक्ष्मी अपनी सौतेली बेटी सोनी को बगल में दबाकर सामने स्थित निर्माणाधीन मकान में जाती दिखाई दी. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो लक्ष्मी ने हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गुरुवार रात 12 बजे मकान के भरान को डाली गई रेत से सोनी का शव बरामद कर लिया. उसके गले में रस्सी के निशान और शरीर पर जगह-जगह फफोले थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके पिता को सौंप दिया है. पुलिस ने आरोपी लक्ष्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share