Breaking News

पीएम मोदी के जन्मदिन दिवस पर प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने चलाया स्वच्छता अभियान।

Share

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के निमित्त आर्य समाज कन्या इंटर कॉलेज रुद्रपुर के सामने भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने रुद्रपुर व्यापार मंडल के महामंत्री मनोज छाबड़ा एवं कोषाध्यक्ष संदीप राव एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया।

भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किला की प्राचीन से देश को स्वच्छ रखने का आह्वान किया था किसी के निमित्त आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर हमने कार्य करने इंटर कॉलेज के सामने बच्चों की शिकायत पर सस्ता अभियान चलाया और नगर सहायक नगर शिप्रा जोशी से वार्ता करके यहां पर टाइल्स लगाने का भी निवेदन किया ताकि यह क्षेत्र साफ सुथरा हो सके और यहां कूड़े गंदगी ना हो विकास शर्मा ने क्षेत्र वासियों को भी आवाहन किया कि कूड़े की गाड़ी में ही कूड़ा डालें अगर कूड़ा की गाड़ी नहीं आ रही है तो उन्हें सूचित करें लेकिन इस तरह सड़क पर कूड़ा ना फेंका जाए हम अपने शहर को स्वच्छ रखेंगे तभी हमारा शहर स्वच्छ बन पाएगा।

व्यापार मंडल के महामंत्री मनोज छाबड़ा ने कहा कि मैं सारे व्यापारियों से आवाहन करता हूं शहर हमारा है इसे स्वच्छ रखने में हमारा योगदान करें कूड़ा कूड़े की गाड़ी में ही डालें और मात्र ₹50 पूरा चार्ज लिया जाता है आप शहर को स्वच्छ रखने में हमारा सहयोग करें।

व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष संदीप राव ने कहा कि नगर में जिन-जिन स्थानों पर भी इस प्रकार गंदगी है नगर निगम के सहयोग से उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

इस दौरान राजन राठौड़ कालू नारंग बॉबी पासी सुरेश गौरी पवन खनिजो गगन ग्रोवर सुशील नारंग गौरव तनेजा आदि थे।

Khabar Padtal Bureau


Share